143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में मुंबई में उतारा

Webdunia
मंगलवार, 22 मई 2018 (00:21 IST)
मुंबई। गोवा से 143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को हाइड्रोलिक विफलता के कारण आपात स्थिति में यहां उतारना पड़ा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे के बाद विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह आपात स्थिति को लागू कर दिया गया।
 
 
प्रवक्ता ने बताया कि इसे सुरक्षित उतार लिया गया। इसमें 143 लोग सवार थे। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया था जिसे रात 9 बजकर 40 मिनट पर दोबारा शुरू कर दिया गया। इस दौरान विमानों के परिचालन के लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया गया।
 
मुंबई हवाई अड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां से रोज 980 विमानों का परिचालन होता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख