एयर इंडिया की इसराइल के लिए उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा की चिंता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (16:05 IST)
iran israel tention : हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव व्याप्त है। एयर इंडिया ने तनाव के मद्देनजर इसराइल के लिए उड़ान सेवाएं रोकी दी।
 
विमानन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 8 अगस्त तक के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। इसराइल के हालात पर कंपनी की नजर है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
 
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 
 
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इसराइल को हमले की खुली चेतावनी देते हुए हानिया की मौत का बदला लेने की बात कही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख