रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रकबर के हाथ और एक पैर की हड्डी टूट गई थी। उसके शरीर पर 12 जगह चोट के निशान भी मिले हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रकबर को अंदरूनी चोटें आईं थी, जिसके बाद शरीर के अंदर ही खून फैल गया था।
पुलिस पर आरोप है कि उसने करीब एक बजे अकबर को हिरासत में लेने के बाद मात्र चार किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचने में तीन घंटे का समय लगा दिया। तब तक रकबर की मौत हो चुकी थी। यह भी कहा जा रहा है कि रकबर को अस्पताल ले जाने से पहले थाने ले जाया गया। फिर गायों को गौशाला पहुंचाने के बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। इस बीच पुलिसकर्मियों ने रास्ते में एक दुकान पर चाय भी पी।