अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तरायण पर्व के मौके पर यहां आम लोगों के साथ एक इमारत की छत पर पतंगबाजी की। हालांकि इस दौरान उनकी पहली पतंग को किसी ने उड़ते ही काट डाला। अपने गृहनगर अहमदाबाद में उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने आए शाह ने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र शहर के नाराणपुरा में अंकुर चौराहे के पास पांच मंजिली इमारत प्रार्थना फ्लैट पर पतंगबाजी की।
उन्होंने इसके बाद जब अपनी पहली पतंग उड़ाई तो इसके परवान चढ़ने से पहले ही आसपास की छत पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसे काट डाला। इसके बाद उन्होंने दूसरी पतंग उड़ाई। इसकी फिरकी मेयर शाह ने संभाल रखी थी। अमित शाह वहां करीब आधे घंटे तक रहे। ज्ञातव्य है कि शाह पहले नाराणपुरा में ही रहते थे। अब उनका परिवार थलतेज इलाके में रहता है। गत अगस्त में राज्यसभा सांसद चुने जाने के मद्देनजर नाराणपुरा के विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। (वार्ता)