संसद में अमित शाह का पहला भाषण

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (14:25 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में आग लेते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। पिछली सरकार में घपलों, घोटालों और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला था।

संसद में अपने पहले भाषण में शाह ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी हमने सरकार में एनडीए दलों को शामिल किया, जबकि पिछली सरकार में पॉलिसी पैरालिसिस था। 30 साल बाद देश में अस्थिरता का माहौल खत्म हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में भ्रष्टाचार था और वर्तमान सरकार को पिछली सरकार के गड्‍ढे भरने में भी समय लगा। साढ़े तीन साल में देश में अंत्योदय के सिद्धांत के आधार पर सरकार चल रही है।

विकास के बीच की दूरी को पाटना ही अंत्योदय है। प्रधानमंत्री के पकौड़े वाले बयान पर अमित शाह ने कहा कि बेरोजगारी से अच्छा है कि लोग मेहनत कर कमाएं। पकौड़े बनाना शर्म की बात नही है। उन्होंने कहा कि जो काम 60 साल में नहीं हुआ वह भाजपा सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हुआ है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने 3.2 करोड़ गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिए गए साथ ही जन धन योजना के तहत 31 करोड़ खाते खोले गए। जन धन खातों में 73 हजार करोड़ रुपए जमा हैं। गरीबों के लिए दवाएं एवं स्टेंट सस्ते किए गए साथ ही हमने गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी