शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मिले अमित शाह, नमाज पढ़कर लौट रहे इंस्पेक्टर नजीम की आतंकियों ने ली थी जान

Webdunia
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (15:11 IST)
श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद अधिकारी परवेज अहमद के परिजनों से मुलाकात की। शहर के नौगाम इलाके में 22 जून में आतंकवादियों ने नमाज पढ़कर लौट रहे अहमद की हत्या कर दी थी।
 
जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए शाह हवाई अड्डे से सीधा नौगाम गए और शहीद परवेज के घर गए जिनकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। शाह ने शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को सांत्वना दी। शहीद पुलिस अधिकारी की विधवा फातिमा अख्तर को शाह ने अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के दस्तावेज सौंपे।
 
शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज मैं शहीद परवेज अहमद डार के परिजन से मिला और उन्हें सांत्वना दी। मुझे और राष्ट्र को उनकी बहादुरी पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी के नए जम्मू कश्मीर के सपने को सच करने के लिए हम सारे प्रयास कर रहे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख