कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारत के गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में फिर से ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि 'उन्हें' हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।