ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसंबर को नयी दिल्ली नहीं भेजने का निर्णय लिया है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन दोनों अधिकारियों को नड्डा के काफिले पर हुए भीड़ के हमले के आलोक में तलब किया है।
प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि अमित शाह 19 दिसंबर को दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल आएंगे। वह उत्तरी 24 परगना जिले में शरणार्थियों के एक कार्यक्रम तथा शांति निकेतन में एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे, लेकिन अबतक अंतिम रूप से कुछ तय नहीं किया गया है।