Social activist Anna Hazare News: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने शराब की दुकानें खोलनी शुरू कर दीं और इसके परिणामस्वरूप उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हजारे ने कहा कि एक महिला का राष्ट्रीय राजधानी की नयी मुख्यमंत्री बनना गर्व की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने उनके शुद्ध विचारों और कार्यों के कारण उन्हें वोट दिया।
महाराष्ट्र के मंत्रियों से मांगा इस्तीफा : वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हजारे ने शुक्रवार को कहा कि आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्रियों धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीड के परली से विधायक मुंडे विपक्ष और सत्तारूढ़ महायुति के कुछ सहयोगियों के निशाने पर हैं, क्योंकि उनके करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली के मामले में नौ दिसंबर को बीड के मसाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और नृशंस हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
गलती की है तो इस्तीफा दो : कोकटे को बृहस्पतिवार को नासिक की एक अदालत ने 1995 के एक मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में उन पर सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगाया था। हजारे ने नाम लिए बिना कहा कि अगर किसी मंत्री पर आरोप लगे हैं, तो उनके लिए एक मिनट भी कैबिनेट में बने रहना अनुचित होगा। उन्हें तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर आपने गलती की है, तो सत्ता में बने रहने की कोई जरूरत नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)