प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे जानबूझकर मुश्किल सीट दी गई। कैंट सीट से समाजवादी पार्टी को कभी जीत नहीं मिली। अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अपनों ने ही हराया। मैं वहीं से हारी जहां सपा के वोट थे। दरअसल, मुझे जानबूझकर हराया गया। हार से ही अपने और पराए की पहचान होती है।