सर्वोच्च हो देश की रक्षा तैयारियां : जेटली

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (07:42 IST)
चित्रदुर्ग (कर्नाटक)। पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में रक्षामंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि भारत ने करीब 70 साल से सुरक्षा खतरे का निरंतर सामना किया है और इसलिए उसकी रक्षा तैयारियां हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए।
 
स्वदेश में विकसित मानवरहित एवं मानव संचालित विमानों के परीक्षण के लिए यहां पास ही स्थापित देश के पहले ‘एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज’ का उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से ऐसी जगह स्थित है, जो संकट से मुक्त नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि रक्षा तैयारियों का स्तर हमेशा सर्वोच्च रखने के लिए आपको देश में ही निर्माण के लिए केंद्रों को स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।
 
जेटली ने कहा कि एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज देश में अपनी तरह का पहला परीक्षण स्थल है और एरोनॉटिकल रक्षा तैयारियों से जुड़ी हर चीज का परीक्षण इस क्षेत्र में होगा। यह क्षेत्र बेंगलुरु से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चालाकेरे के पास स्थित है। 
 
उन्होंने कहा कि जहां तक भारत की बात है तो हमारा ऐसा पड़ोसी है, जो करीब 7 दशकों से लगातार सुरक्षा खतरा बना हुआ है और इसलिए हमारी रक्षा तैयारियों का स्तर हमेशा सर्वोच्च होना चाहिए। (भाषा)
अगला लेख