बढ़ते एनपीए के लिए बड़े चूककर्ता जिम्मेदार : जेटली

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (11:00 IST)
पुणे। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैंकों की बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के लिए बड़े चूककर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को कहा कि इन बड़े लोगों से पैसे वसूल करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
 
जेटली पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (पीडीसीसी) के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पिछले 50 सालों से इस बैंक से जुड़े हुए हैं।
 
वित्तमंत्री ने कहा कि जब भी छोटे कर्जदार बैंकों से ऋण लेते हैं, एनपीए कम होते हैं। जब भी बड़े बैंकों में बड़े एनपीए होते हैं तो वे छोटे लोगों के कारण नहीं बल्कि बड़े लोगों के कारण होते हैं और इन लोगों से पैसा किस तरह से वसूल किया जाए, इस समय यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख