एम्स ने अपने बुलेटिन में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 66 बरस के जेटली का इलाज कर रही है, इसके बाद भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के अनुसार अगले 2 से 3 दिन जेटली अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे जेटली का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे है। जैसे ही मीडिया में अरुण जेटली की हालत खराब होने की खबर फैली, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का एम्स में पहुंचना प्रारंभ हो गया।
एम्स ने एक बयान में कहा कि अरुण जेटली को शुक्रवार सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे आईसीयू में हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।