जेटली का ऑपरेशन 14 मई को हुआ था। उन्होंने घर लौटने के बाद टि्वटर पर जानकारी देते हुए कहा, घर लौटने पर बहुत खुश हूं। डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों एवं पैरामेडिक्स के प्रति आभार, जिन्होंने बीते तीन सप्ताह के दौरान देखभाल की। मैं सभी शुभचिंतकों, साथियों और मित्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी चिंताएं जाहिर कीं और मेरे स्वस्थ होने की कामना की।
सूत्रों ने अनुसार, अपोलो के गुर्दा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुलेरिया और उनके भाई एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी प्रतिरोपण करने वाली टीम का हिस्सा थे। गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त जेटली ने छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए अपनी बीमारी की पुष्टि की थी। उसके बाद से उनका लगातार डायलिसिस किया जा रहा था