अरुण जेटली ने फिर संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार

Webdunia
गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (09:55 IST)
नई दिल्ली। अरुण जेटली ने तीन महीने बाद फिर वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपना कामकाज संभाल लिया है। 14 मई को उनका गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था, तब से वे डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे थे। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद गुरुवार को वे फिर से काम पर लौट आए। 
 
खबरों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त तथा कॉरपोरेट मंत्रालयों का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया था। 14 मई से रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। जेटली सोशल मीडिया पर पिछले दिनों काफी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने घर पर रहते हुए ही आर्थिक और गैर-आर्थिक मुद्दों पर ब्लॉग लिखे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख