केजरीवाल ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

शनिवार, 23 मार्च 2019 (09:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। 
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी। मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?'
 
उल्लेखनीय है कि इंडियन एक्सप्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि धमसपुर में 20-25 लोगों ने एक मुस्लिम परिवार पर हमला करते हुए लकड़ियों और रॉड से पीटा। होली की शाम को हुई इस घटना के दौरान हमलावर पाकिस्तान जाओ के नारे लगा रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी