मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास के सामने पेश होते हुए जेटली के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने आरोपियों की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें इस मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत से अनुरोध किया कि आरोपियों केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ नोटिस या आरोप तय हों।