Raigarh Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक बालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बीती रात 2 अलग-अलग गांव में मादा हाथी और उसके दंतैल शावक ने हमला किया जिससे तीनों की मौत हुई। मादा हाथी और उसके शावक ने पहले कुछ कच्चे मकानों में तोडफोड़ की। बाद में अंगीकेला क्षेत्र के गोसाईडीह गांव में हाथी ने बालक सत्यम रावत को पटक-पटककर मार डाला। उन्होंने बताया कि इसके बाद हाथियों ने मोहनपुर गांव में हमला किया और संतरा बाई और पुरुषोत्तम खड़िया को भी मार डाला। वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ग्रामीणों को जंगल के भीतर जाने से मना किया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में मंगलवार रात हाथियों के हमले में सत्यम रावत (तीन), संतरा बाई राठिया (46) और पुरुषोत्तम खड़िया (48) की मौत हो गई। धरमजयगढ़ क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बीती रात दो अलग-अलग गांव में मादा हाथी और उसके दंतैल शावक ने हमला किया जिससे तीनों की मौत हुई।
उपाध्याय ने बताया कि मादा हाथी और उसके शावक ने पहले कुछ कच्चे मकानों में तोडफ़ोड़ की। बाद में अंगीकेला क्षेत्र के गोसाईडीह गांव में हाथी ने बालक सत्यम रावत को पटक-पटककर मार डाला। उन्होंने बताया कि इसके बाद हाथियों ने मोहनपुर गांव में हमला किया और संतरा बाई और पुरुषोत्तम खड़िया को भी मार डाला। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा गया।