मोदी को सराहा, पाक मीडिया में छा गए केजरीवाल, जानिए क्यों...

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (11:20 IST)
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध कर चर्चा में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार उनकी तारीफ करने के बाद भी पाकिस्तानी मीडिया में छा गए हैं। केजरीवाल ने सोमवार को भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक की जमकर तारीफ की लेकिन इस दौरान उन्‍होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे पाकिस्तानी मीडिया ने मुद्दा बना दिया।
 
केजरीवाल ने वीडियो में कहा है कि हमारी सेना ने पिछले हफ्ते वीरता दिखाते हुए उड़ी हमले में 19 सैनिकों की शहादत का बदला लिया। प्रधानमंत्री के साथ मेरे 100 से ज्यादा मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, मैं उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल मीडिया में भारत की साख बिगाड़ने के लिए झूठा प्रचार कर रहा है, वह पत्रकारों को सीमा पर लाकर ये कह रहा है कि यहां कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है। मैं चाहूंगा की पीएम मोदी इस झूठ को बेनकाब करें।
 
केजरीवाल के इस वीडियो को भुनाते हुए पाक मीडिया ने सर्जिकल स्‍ट्राइक पर फिर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्‍तानी अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने लिखा है कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया के बाद भारत में भी इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। खबर में आगे लिखा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने मोदी से सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत पेश करने की मांग की है जिस पर अभी भी रहस्‍य बना हुआ है।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल पाकिस्तान की तरह ही बकवास कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं। उन्हें पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए। वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें