गौरतलब है कि मिश्रा ने मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आरोप लगाया था कि उनके सामने जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए। करावल नगर से विधायक मिश्रा ने आगे लिखा है, आम आदमी पार्टी (आप) को जो चंदा आया, वह ऐसी कंपनियों से आया जिनमें हवाला से जुड़े लोग हैं। आप नेताओं पर विदेशी दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर छह दिन तक अनशन करने वाले मिश्रा ने कहा है कि एक रूस यात्रा का ब्यौरा मिला है, उसका हवाला से लिंक है। केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते हैं, उसकी कंपनियों पर हवाला मामले में छापे पड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, आपका नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए। पूर्व मंत्री ने फिर मांग की है कि सारे विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाए नहीं तो वह एक-एक करके सारी जानकारी 'खोद कर' निकाल लेंगे। जर्मनी कौन-कौन गया, कितने-कितने दिन और किस-किस से मिला, इसकी जनकारियां आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देश का मामला है, छोड़ूंगा नहीं।