केजरीवाल का नया तीर, दिल्ली में हो जनमत संग्रह...

शुक्रवार, 24 जून 2016 (14:14 IST)
सनसनी फैलाने के लिए मशहूर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद एक नया तीर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए यहां भी जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।
केजरीवाल और उनके पार्टी सहयोगी आशीष खेतान ने अलग अलग ट्‍वीट में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए जनमत संग्रह की बात कही है। हालांकि यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि भारत में राज्य बनाने का फैसला जनमत संग्रह से नहीं बल्कि संसद और सरकार द्वारा लिया जाता है। 
राजनीति के जानकार लोग केजरीवाल के इस ट्‍वीट को बचकाना ही करार दे रहे हैं। हालांकि केजरीवाल के लिए इस तरह की बयानबाजी और ट्‍वीट कोई नई बात नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें