ट्विटर के माध्यम से ही सफाई देते हुए कहा है कि उनके ट्विटर एकाउंट को हैक कर लिया गया था। इससे हुई असुविधा के लिए वे सबसे क्षमा याचना करते हैं। हालांकि बाद में उनके ट्विटर उकाउंट से उन आपत्तिजनक तस्वीरों को हटा लिया गया। ट्वीट में महिला की तस्वीर के साथ 'मीट बाय चॉइस नॉट बाय चांस' भी लिखा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि अरविन्द के ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट 4 अक्टूबर को किया गया था। ट्विटर पर अरविन्द के करीब 42000 फॉलोवर हैं। हालांकि बाद में उनके एकाउंट को ठीक कर दिया गया और आपत्तिजनक बातें हटा दी गईं। अरविंद सुब्रमणियन ने बाद में ट्वीटप संदेश में इससे हुई असुविधा के लिए लोगों से माफी मांगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रतन टाटा व ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा का ट्वीटर खाता हैक कर लिया गया था।