असदुद्दीन ओवैसी बोले- अमित शाह बनाना चाहते हैं 'मुस्लिम मुक्त' भारत

Webdunia
शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (11:10 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद में चुनावी सरगर्मी तेज है। नेता लोग एक दूसरे के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने में माहिर है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला किया है।
 
 
ओवैसी ने आरोप लगाया है कि अमित शाह भारत को मुस्लिम मुक्त करना चाहते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की जा रही है। ओवैसी ने दिवाली की रात बुधवार को हैदराबाद में एक रैली में भाषण के दौरान ये बातें कहीं थी।
 
 
ओवौसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अमित शाह बोले मजलिस मुक्त, आप भी जानेंगे, आप मजलिस मुक्त नहीं भारत से मुसलमानों को मुक्त करना चाहते हैं। आप कांग्रेस मुक्त नहीं हिंदोस्तान से मुसलमानों को खत्म करना चाहते हैं। मुस्लिमों के हिंदुस्तान के संविधान ने अधिकार दिया है।" 
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ओवैसी पर निशाना साधा था। अमित शाह ने मुस्लिम मुक्त भारत की बात नहीं कही थी बल्कि शाह ने कसम खाई थी कि अगर भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद को असदुद्दीन ओवैसी के एआईएमआईएम के पंजों से छुटकारा दिलाएगी।
 
 
उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। फिलहाल राज्य में TRS की सरकार है। तेलंगाना की 119 सीटों पर 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में ओवैसी का काफी दबदबा है और फिलहाल तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के सात विधायक हैं। औवेसी खुद हैदराबाद से सांसद हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख