आसाराम ने इस मामले में राम जेठमलानी से लेकर सुब्रमण्यम स्वामी तक 30 वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी। लेकिन कोई भी जमानत नहीं दिला सका। इन वकीलों में राम जेठमलानी, सुब्रमण्यम स्वामी, सलमान खुर्शीद, मुकुल रोहतगी, सोली सोराबजी और केटीएस तुलसी जैसे दिग्गज वकील शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि आसाराम 1660 दिन अब तक जेल में बिता चुके हैं। इस मामले का ट्रायल 1470 दिनों तक चला। 12 बार अदालतों से उनकी जमानत याचिका खारिज किया। 6 बार ट्रायल कोर्ट, तीन बार हाई कोर्ट और 3 बार सुप्रीम कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज की।