पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की यह अपील

Webdunia
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (21:52 IST)
नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन राज्यों के लोगों से भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाने की अपील की है।
 
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की शनिवार अपराह्न घोषणा की।
 
इसके कुछ ही देर बाद मोदी ने ट्वीट कर इन राज्यों के लोगों से कहा कि वे भाजपा को जीत का आशीर्वाद दें जिससे कि वह छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में एक बार फिर नए भारत के निर्माण की दिशा में काम कर सके। उन्होंने कहा कि इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकारों ने सफलतापूर्वक चहुंमुखी विकास के लिए काम किया है।
 
मिजोरम और तेलंगाना के लोगों से भाजपा को राज्य की जिम्मेदारी संभालने का एक मौका देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति वचनबद्ध है और यदि पार्टी को मौका मिलता है तो वह विशेष रूप से युवा, किसानों और गरीबों की उम्मीदों को पूरा करेगी। मोदी ने पांचों राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं भी दी हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख