उन्होंने कहा कि इस समय पेंशन के पांच स्लैब 1000-5000 रुपए प्रतिमाह से है। बाजार से अधिक पेंशन राशि को लेकर कई आग्रह / सुझाव मिले हैं क्योंकि कई लोगों को मानना है कि आज से 20-30 साल बाद 60 साल की उम्र में 5,000 रुपए की राशि पर्याप्त नहीं होगी।
कांट्रेक्टर ने कहा कि हमने इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा है कि इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपए तक किया जाना चाहिए। पीएफआरडीए ने दो और प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं जिनमें एपीआई के लिए स्वत: नामांकन तथा इस योजना में शामिल होने की अधिकतम आयु बढाकर 50 साल किया जाना शामिल है। (भाषा)