बड़ी खबर, बंद हो जाएंगे ATM कार्ड, इस तरह निकाल सकेंगे पैसे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 अगस्त 2019 (17:31 IST)
एटीएम कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, क्‍या आप सोच सकते हैं कि आपका डेबिट कार्ड बंद हो सकता है। लेकिन जी हां, यह सच है कि एक तरफ जहां डेबिट कार्ड को स्‍मार्ट चिप से जोड़ने का काम पूरा हुआ है वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसे बंद कर इसकी जगह डिजिटल भुगतान प्रणाली लाने की योजना बना रहा है।

खबरों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक की योजना अगर सफल होती है तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के ये डेबिट कार्ड अतीत की बात हो जाएंगे। अपनी इस योजना के अनुसार, एसबीआई डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है और इस तरह वह सभी डेबिट कार्ड को एक से डेढ़ साल में पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है। अगर बैंक तय समय में यह काम पूरा करती है तो इसका असर उसके करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा।

हालां‍कि बैंक का कहना है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, YONO ऐप के माध्यम ग्राहक अपने पैसे निकाल सकेंगे। इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से वे शॉपिंग भी कर सकेंगे। इसके लिए बैंक पहले ही देशभर में 68000 योनो कैश पॉइंट स्थापित कर चुका है और ज्यादा इनकी संख्‍या बढ़ाने में लगा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी