अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवाद के केस की सुनवाई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की नई संविधान पीठ ने की। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने गुरुवार को सुनवाई 29 जनवरी तक टाल दी है। इसके साथ ही बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित पर मुस्लिम पक्षकार के वकील ने ऐतराज जताया था। इसके बाद जस्टिस ललित ने खुद को केस से अलग कर लिया। इसके बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा। अयोध्या विवाद पर 1 साल में 13 तारीखें मिल चुकी हैं। अयोध्या मामले पर तारीख बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किए गए।