पीएम मोदी आज देंगे आयुष्मान भारत योजना की सौगात, 10 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

Webdunia
रविवार, 23 सितम्बर 2018 (07:29 IST)
रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे देश के कुल 10 करोड़, 74 लाख परिवार इससे कवर होंगे। 
 
इसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत इन सभी परिवारों के सदस्यों को पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ होगा।
 
इस योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री रांची के प्रभात तारा मैदान में आज दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे।
 
प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ होने वाली इस योजना में झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे राज्य की आबादी के 85 प्रतिशत हिस्से को लाभ होगा।
 
इस योजना में आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री की ओर से पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें पूरे परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही लाभार्थियों का पूरा ब्यौरा एक आइटी प्लेटफार्म भी उपलब्ध करा दिया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख