अयोध्या बाबरी विध्वंस केस में आज लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाने जा रही है। सीबीआई कोर्ट का यह फैसला ऐसे समय आ रहा है जब सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। सीबीआई अदालत आज जिस केस पर अपना फैसला सुनाने जा रही है उसमें भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,कल्याण सिंह,विनय कटियार,जयभान सिंह पवैया और उमा भारती जैसे नाम शामिल है।
ALSO READ: बाबरी विध्वंस केस पर कोर्ट के फैसले से पहले जानें अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को आखिर हुआ क्या था?
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या स्थित विवादित ढांचे को एक भारी भीड़ ने गिरा दिया था इस भीड़ में मुख्य रूप से भाजपा विश्व हिंदू परिषद शिवसेना और आरएसएस से जुड़े तमाम संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। कानूनी दांवपेंच के चलते यह मामला 28 साल से कोर्ट में लंबित है। बाबरी विध्वंस केस के कुल 49 अभियुक्तों में शिवसेना नेता बालठाकरे और विहिप नेता अशोक सिंघल समेत 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में कुल 32 आरोपी बचे है जिन्हें आज कोर्ट में पेश होना है।