गरबा आयोजकों को बजरंग दल का फरमान, आधार कार्ड देख दें गरबों में एंट्री

Webdunia
रविवार, 29 सितम्बर 2019 (12:09 IST)
हैदराबाद। बजरंग दल ने 'गरबा और डांडिया' आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनायें।

ALSO READ: क्या 30 सितंबर से पहले वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं करवाया तो वोट नहीं दे पाएंगे...
संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें। उन्होंने कहा कि साथ ही गरबा स्थल पर इन लोगों को प्रवेश नहीं करने दें।

ALSO READ: खुशखबर, Aadhaar से PAN को लिंक कराने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी
बजरंग दल ने आयोजकों को लिखे एक खुले पत्र में दावा किया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान, गैर-हिंदू युवा इस तरह के समारोहों में प्रवेश करके महिला प्रतिभागियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं। संगठन ने दावा किया कि इस तरह के युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं, जो कथित पीड़ितों के बचाव के लिए आते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख