नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार रात एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध (Ban on International Flights) 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक सर्कुलर जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अब 31 अगस्त के बाद DGCA के नए फैसले का इंतजार करना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।