अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो इसे जल्द ही निपटा लें क्योंकि इस त्योहारी सीजन में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को नवमी और 30 सितंबर को दशहरा है। इन दोनों दिन बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद एक अक्टूबर को रविवार है और दो अक्टूबर को गांधी जयंती है ऐसे में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। अत: आप बैंक से संबंधित सभी जरूरी काम 29 सितंबर से पहले ही निपटा लें।
इससे पहले भी दो दिन बैंक बंद रहेंगे। 23 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 24 सितंबर को रविवार है। ऐसे में आप अपना काम जल्दी निपटा लें, ताकि बाद में होने वाली परेशानी से बच सके।
4 दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी नकदी की किल्लत हो सकती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो अपने लिए पहले से ही नकदी का इंतजाम कर लें।