नई दिल्ली। इस बजट से पूर्व यदि आपको बैंक से संबद्ध कोई कार्य हो तो आप उसे निपटा लें, क्योंकि 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार 4 दिन तक कामकाज नहीं होगा। और यह इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं। बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए। इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए। वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए। इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है।