बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए साल्ट लेक में सीबीआई के सीजीओ कार्यालय परिसर ले जाया गया। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें (मोहता) जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।’ प्रवर्तन निदेशालय भी रोज वैली घोटाले की जांच कर रहा है। रोज वैली के चेयरमैन गौतम कुंदू धनशोधन के एक मामले में जेल में है।