Bhajanlal cabinet will be expanded today : भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शासित राजस्थान (Rajasthan) में कई दिनों के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री अपराह्न 3.30 बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। सांगोद विधायक हीरालाल नागर, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल, लूणी जोगाराम पटेल, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा बन सकते हैं मंत्री।
समारोह से पहले रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर सुबह भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। गढ़ी से विधायक कैलाश मीणा विमान से उदयपुर से जयपुर पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां राजभवन में पहले से ही हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम 3 दिसंबर को आया। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।(भाषा)