Bharat Shakti in Pokhran : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत शक्ति अभ्यास देखने के लिए मंगलवार को राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज पहुंचे। इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत का विजय घोष बताया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, आज हमारा पोखरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, भारत के आत्मविश्वास और भारत के आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बना है। यही पोखरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम भी देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 10 सालों में 150 से ज्यादा डिफेंस स्टार्टअप शुरू हुए। रक्षा जरूरतों में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 5वीं पीढ़ी के विमान भारत में बनाए जाएंगे। आधुनिक इंजन का निर्माण भी भारत में होगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज हमने ये जो दृश्य देखा, अपनी तीनों सेनाओं के जो पराक्रम देखा, वो अद्भुत है। आसमान में ये गर्जना, जमीन पर ये जांबाजी, चारो दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष, ये नए भारत का आह्वान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना, आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं है। भारत को विकसित होना है, तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा। इसलिए आज भारत, खाने के तेल से लेकर आधुनिक विमान तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है।
एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट का प्रदर्शन किया गया।