नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण नौकरी गंवाने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिन लोगों ने इस महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाई है, उन सभी के ईपीएफओ खाते में सरकार साल 2022 तक पीएफ का अंशदान जमा करेगी।
खबरों के अनुसार, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाई है, उन सभी के ईपीएफओ खाते में केंद्र सरकार साल 2022 तक पीएफ का अंशदान जमा करेगी।
लेकिन इस बारे में वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन लोगों का ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।