Lok Sabha Speaker Election 2024 : लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सुरेश विपक्ष के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीवार ओम बिरला से है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है। इस बीच जिन सांसदों ने शपथ नहीं ली, वे वोटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। भाजपा ने भी अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए सत्र के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन नेताओं की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर पहुंचे।
कांग्रेस ने जारी किया 3 लाइन का व्हिप : कांग्रेस ने मंगलवार को अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर कहा कि वे लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे से सदन में उपस्थित रहें। सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश द्वारा जारी व्हिप में कहा गया है कि कल यानी बुधवार, 26 जून, 2024 को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया जाएगा।
इसमें यह भी कहा गया है कि लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 26 जून, 2024 को सुबह 11:00 बजे से सदन के स्थगन तक उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।
सहमति के किए प्रयास विफल : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "जहां तक स्पीकर के चुनाव का सवाल है, NDA की ओर से आम सहमति बनाने के प्रयास किए गए, लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष ने टकराव वाला रवैया अपना लिया है और स्पीकर चुनने के लिए एक साथ आने के बजाय उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया, हम सभी इसका परिणाम जानते हैं। 18वीं लोकसभा की शुरुआत समावेशिता के एकमत स्वर से हो सकती थी, महत्वपूर्ण विषयों पर एकजुटता से हो सकती थी, लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष ने अलग प्राथमिकताएं तय कर रखी हैं... मुझे पूरा विश्वास है कि ओम बिरला विजयी होंगे और वे अगले पांच वर्षों तक लोकतंत्र को कायम रखने का काम जारी रखेंगे...विपक्ष नहीं चाहता कि ओम बिरला स्पीकर बनें, वे देश के लिए साथ मिलकर काम नहीं करना चाहते इसलिए वे नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं। एजेंसियां