दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रवेश ने कहा कि पहले कहते थे कि उपराज्यपाल काम नहीं करने दे रहे हैं और अब प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को दोषी ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन 200 दिन रहता है, पराली तो सिर्फ 50 दिन ही जलती है।
भाजपा सांसद ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ बहानेबाजी करते हैं। 600 करोड़ रुपए विज्ञापन पर बर्बाद कर दिए। दिल्ली में मास्क घोटाला हुआ है। बिना टेंडर मास्क खरीदे गए। दिवंगत सीएम शीला दीक्षित के कामों को याद करते हुए वर्मा ने कहा कि 15 साल में जो काम हुए, उसके बाद एक भी नई सड़क नहीं बनी।
तिवारी ने कहा कि यह सत्ता या विपक्ष या किसी दल अथवा देश से जुड़ा मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि धरती के अस्तित्व का सवाल बन गया है। हमारे लिए साफ हवा में सांस लेना कठिन हो गया है, इसलिए इसके लिए संसद को पहल करनी चाहिए और स्थायी समिति का गठन कर इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से : तिवारी ने कहा कि दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में 15 प्रमुख प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है, जिसमें भारत के दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कानपुर, वाराणसी, जयपुर, जोधपुर, पटना, गया जैसे 14 शहर शामिल हैं।