चिदंबरम पर भाजपा का बड़ा हमला, नवाज शरीफ से की तुलना

Webdunia
रविवार, 13 मई 2018 (14:51 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर बड़ा हमला करते हुए आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर उनकी तुलना नवाज शरीफ से की। 
 
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह एकदम 'नवाज शरीफ वाले पल' हैं। उन्होंने कहा कि संपत्तियों के खुलासे के लिए लोगों को समय दिया गया था। नियम के मुताबिक ऐसा करने वालों पर 120 फीसदी टैक्स और जुर्माना और दोष साबित होने पर जेल भेजा जाएगा। 
 
रक्षामंत्री ने कहा कि राहुल गांधी से सवाल किया कि उनको देशवासियों को बताना चाहिए कि क्या वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता (पी.चिदंबरम) की भी जांच करेंगे जिन्होंने विदेश में छुपाई गई संपत्ति का खुलासा नहीं किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख