BJP criticized Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर संवैधानिक मूल्यों के विरुद्ध होने का आरोप लगाया और 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सेना पर की गई उनकी टिप्पणी की भी आलोचना की। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की फटकार राहुल गांधी के लिए एक गंभीर चेतावनी होनी चाहिए।
उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा कि सावरकर के बारे में उनकी टिप्पणी याद कीजिए? अदालत ने कहा था कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए। राफेल पर उन्होंने कहा था कि 'चौकीदार चोर है' और उच्चतम न्यायालय ने अवमानना की पुष्टि की और फिर उन्होंने माफी मांगी। अब यह 3 बार हो गया है। अगर वह अब भी नहीं सीखेंगे तो हम क्या कर सकते हैं?(भाषा)