भाजपा अब तक 277 विधायक खरीद चुकी है, केजरीवाल का दावा

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (17:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में दावा किया है कि भाजपा अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी गुजरात चुनाव के मद्देनजर आप नेताओं के यहां ईडी और सीबीआई के छापे डाले जा रहे हैं। 
 
मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे तक चले छापे के दौरान एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली, यहां तक कि छापे का खर्च भी नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थों की वजह से अब दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है।
<

We've calculated that 277 MLAs have come to their party (BJP), now if they would've given Rs 20 cr to each MLA then they've bought MLAs worth Rs 5,500 crores. That's why there's inflation as they're using all the money to buy MLAs at expense of common man:Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/furNBXgKp9

— ANI (@ANI) August 26, 2022 >
गुजरात का किला खतरे में : उन्होंने कहा कि भाजपा का गुजरात का किला खतरे में है और टूट रहा है। आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण ही ईडी और सीबीआई द्वारा हमारे ऊपर छापे मारे जा रहे हैं। 
 
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने अब हमारे स्कूलों की जांच शुरू की है, वे स्कूलों, अस्पतालों में किए जा रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। सिंगापुर में महापौरों को दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में बताने के लिए संबोधित करने से उन लोगों द्वारा रोका गया, जो देश की प्रगति के खिलाफ हैं।