भाजपा नेताओं के बयान से बढ़ रही देश में लिंचिंग की घटनाएं : अली अनवर

Webdunia
रविवार, 22 जुलाई 2018 (17:41 IST)
नई दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व सांसद अली अनवर ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों की वजह देश में लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
 
 
अनवर तथा मेवाती मोर्चा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया ने रविवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्चतम न्यायालय की हिदायत के बाद भी देश में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।
 
हाल ही में अलवर में 29 साल के पशुपालक अकबर मेव की हत्या तो संसद में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण के दूसरे दिन ही हुई है। बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है।
 
बयान में कहा गया है कि अकेले हरियाणा में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की यह 5वीं घटना है। सबसे पहले जब पहलू खां की हत्या हुई, तो उसके मौत से पहले दिए गए बयान में नामजद 6 अभियुक्तों के नाम बाद में प्राथमिकी (एफआईआर) से हटा दिए गए तथा इस मामले के 3 अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं।
 
पहलू खां की हत्या के समय भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ज्ञानदेव आहुजा का बयान हत्या के पक्ष में आया था। इस घटना में भी वे हत्यारों के बचाव में बयान दे रहे हैं। अकबर की हत्या जिस रामगढ़ क्षेत्र में हुई है, वहां के भाजपा विधायक बनवारीलाल ने बयान दिया है कि मुसलमान किसी काम के लिए उनके दफ्तर में नहीं आ सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों के इस तरह के बयान के चलते ही देश में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का बयान तो स्वागतयोग्य है, लेकिन उनके गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का बयान इस तरह की घटनाओं की लीपापोती करने वाला है। दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा नेताओं का इस मामले में बयान संविधान तथा लोकतंत्र के लिए खतरा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख