नई दिल्ली। ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा ने ने आरोप लगाया है कि उनके पास छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के लोक निर्माण मंत्री मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी थी।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश बजाज नामक व्यक्ति ने विनोद वर्मा के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का आरोप है कि विवादित सीडी की करीब 1000 कॉपियां बनाई गईं। पुलिस के मुताबिक करीब 500 सीडियां बरामद हुईं हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें पत्रकार विनोद वर्मा का पता सीडी की कॉपी बनाने वाले से मिला।
I have a sex CD of a Chhattisgarh Minister, he is Rajesh Munat & that is why Chhattisgarh Govt is not happy with me: #VinodVerma
वर्मा एडिटर्स गिल्ड आफ इंडिया के सदस्य भी हैं। वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया सेल के साथ जुड़े हुए हैं। उनके खिलाफ रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज है।
दूसरी ओर, वर्मा की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला बताते हुए पत्रकार संगठनों और विपक्षी दलों ने निंदा की है। कांग्रेस ने वर्मा की गिरफ्तारी की निंदा की है। वहीं पत्रकारों ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।