भाजपा सांसद दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कारण देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था और अब फिर से जाति आधारित जनगणना और मुस्लिम आरक्षण के नाम पर यही किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दरवाजे से ओबीसी में मुस्लिम को जोड़ने की बात की जा रही है...सरकार से आग्रह है कि कानून बनाइए।कॉग्रेस ने 1937 में कई राज्यों में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर संविद सरकार बनाई, नतीजा 1947 में धर्म के आधार पर भारत का बँटवारा होकर पाकिस्तान बना । आज फिर से OBC का आरक्षण,धर्म के नाम पर ठेकेदारी देकर वोट बैंक के लिए भारत का बँटवारा करना चाहती है । हमें नया क़ानून लाना चाहिए pic.twitter.com/wwlvGJBIUV
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) March 19, 2025