Kejriwal news in hindi : भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करदाताओं का पैसा निजी सुख-सुविधाओं पर खर्च करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शहर भर में प्रदर्शन किया।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर विलासिता की वस्तुओं और आधुनिक सुविधाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला इस महीने की शुरुआत में खाली कर दिया था।
फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के वर्तमान आवास के निकट प्रदर्शन कर रहे दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि लाखों रुपए खर्च कर शीशमहल (फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला) में लगाई गईं शौचालय की 15 सीट गायब हैं।
सचदेवा ने कहा कि हम लोगों को यह बताने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं कि केजरीवाल ने किस तरह करदाताओं का पैसा 12 लाख रुपए की शौचालय सीट पर खर्च किया। ऐसी 15 शौचालय सीट चोरी हो गईं। अरविंद केजरीवाल को करदाताओं के पैसे से शीशमहल में अपने लिए आलीशान सुविधाएं जुटाने पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये का हिसाब देना होगा।
चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, केजरीवाल के शीशमहल और भ्रष्टाचार की कहानी को उजागर करने के लिए, प्रदेश भाजपा द्वारा दिल्ली भर में आयोजित विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में आज मेरे लोकसभा क्षेत्र के शकुरपुर चौक पर हुए प्रदर्शन में शामिल हुआ। जनता के हक की लड़ाई में हम पूरी ताकत से जुटे हैं।
भाजपा के आरोप पर आप पार्टी ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था कि भाजपा फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले पर कब्जा कर सकती है और वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगी, भले ही उन्हें सड़क पर बैठकर काम करना पड़े।