भाजपा का सवाल, जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं केजरीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (15:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों ने बुधवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से पूछा कि वह बताए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार कैसे चला रहे हैं और पिछले 5 महीनों में उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की सूची भी पेश करे।
 
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में आप से 10 सवाल पूछे और मांग की कि वह मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जेल से लिए गए फैसलों की सूची पेश करे। उन्होंने कहा कि यदि आप 10 सवालों का जवाब देने में विफल रहती है, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास संवैधानिक संकट और संविधान के उल्लंघन का कोई जवाब नहीं है और उसकी (आप की) सरकार दोषी है।
 
भाजपा नेता ने आप से यह भी जवाब मांगा कि पिछले 8 महीनों में केजरीवाल की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की कोई बैठक क्यों नहीं हुई। उन्होंने पूछा कि पिछले पांच महीनों में कैबिनेट की कितनी बैठक हुईं और उनमें क्या निर्णय लिए गए तथा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए छठे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशें क्यों लागू नहीं की गईं।
 
आबकारी नीति घोटाला मामले में मार्च में गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज ही उनकी न्यायीक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी है।
 
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने मंगलवार को भाजपा पर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को पिछले दरवाजे से गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। यह आरोप ऐसे समय लगाया गया, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति सचिवालय ने विपक्षी दल भाजपा के एक ज्ञापन को गृह मंत्रालय के पास समुचित ध्यान देने के लिए भेजा था। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली संवैधानिक संकट का सामना कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी