तमन्‍ना भाटिया के आयटम नंबर ‘आज की रात’ पर स्‍कूल की बच्‍ची ने किया डांस, सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (13:38 IST)
रील्‍स और वीडियो के दौर में हर किसी को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल गया है। ऐसे में विवाद भी बेहद आम बात हो गए हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद सोशल मीडिया में एक बहस चल गई है।

स्कूल, स्कूल में शिक्षक दिवस का दिन और एक बच्ची का परफॉरमेंस देखिये, 'आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लीजिए' पर।@AjeyPPatel जैसे मटरचोरों को इसमें महिला सशक्तिकरण लगेगा।

लेकिन अगर कोई बच्ची भजन पर नृत्य कर ले तो इसे पाखंड और अंधविश्वास लगेगा। pic.twitter.com/PwosY0ppw1

— UnRavel (@UnRavelTheDevil) September 11, 2024
दरअसल, स्‍कूल की एक बच्‍ची ने हाल ही में आई फिल्‍म स्‍त्री के गाने पर परफॉर्म किया तो बवाल मच गया। इसके बाद लोग बच्‍ची की पैरेंटिंग पर सवाल उठा रहे हैं।

क्‍या कह रहे लोग: सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स में भारी आक्रोश देखने को मिला है। कई इंटरनेट यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों को इस तरह के गाने पर डांस करने की अनुमति क्यों दी गई। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो असम के किसी स्कूल का है।

क्‍या है गाने और डांस में : दरअसल, फिल्म ‘स्त्री-2’ से तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ पर बच्चों ने डांस किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में टीचर्स डे का बैनर और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर नजर आती है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह कार्यक्रम 5 सितंबर को आयोजित किया गया था। वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में कुछ बच्चे स्टेज पर खड़े नजर देते हैं, वहीं बैकग्राउंड में आप शिक्षक दिवस का बैनर देख सकते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, बच्चे आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ के हुक स्टेप्स को दोहराते हैं। इनमें से एक ने तो बिल्कुल तमन्ना भाटिया के जैसे ही ड्रेसअप किया हुआ है।

पैरेंटिंग पर उठ रहे सवाल : सोशल साइट एक्स पर @wokeflix_ हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, हम पैरेंटिंग में भी फेल हो रहे हैं। वीडियो को साढ़े सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ढेरों कमेंट आए हैं। इस घटना पर लोगों ने न सिर्फ स्कूल और आयोजकों की आलोचना की, बल्कि अभिभावकों की परवरिश पर भी सवाल खड़े किए हैं। यूजर कह रहे हैं कि इस डांस की कोरियोग्राफी संभवतः शिक्षकों द्वारा करवाई गई होगी, जो इसे और भी गंभीर मुद्दा बनाता है। यह आयोजकों और अभिभावकों की ओर से बहुत शर्मनाक कृत्य है, जिन्होंने इसे होने दिया। यूजर्स कह रहे हैं कि हम अपने बच्चों को क्या सिखा रहे हैं? आज के माता-पिता अपने बच्चों के माध्यम से फेमस होना चाहते हैं, चाहे किसी भी तरह से।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी