नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी घोटाले के उद्देश्य से नई आबकारी नीति लेकर आई थी। ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा था कि यदि कोई उनसे पैसे मांगे तो वह उसका वीडियो बना लें, वह उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे। आरोपी अरोड़ा का वीडियो सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और अपना वचन निभाना चाहिए।